रायपुर: राजधानी रायपुर के डंगनिया मोड़ सुंदर नगर इलाके में बीते शुक्रवार करीब 9 बजे युवा कारोबारी को उसी की दुकान से बदमाश उसे उठा ले गए। मौके पर व्यापारी और उसका नौकर दो ही लोग मौजूद थे। नोकर ने बताया कि 4 लोग बड़ी एसयूवी गाड़ी में बैठ कर आए थे और बिना कुछ पूछे-बोले उसके मालिक को अपने साथ जबरदस्ती ले गए।
शहर में नाकाबंदी
नोकर ने व्यापारी के अपहरण की खबर उसके घर वालों को दी, फिर घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने तुरंत शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरु कर दी। रात करीब 1 बजे कारोबारी युवक कवर्धा में मिला।
पुलिस जुटी जांच में
कारोबारी ने बताया कि बदमाशो ने उसे रास्ते में मारा-पीटा भी। पुलिस ने फिलहाल पूरी तरह से इसका खुलासा नहीं किया है। कि बदमाशों की पहचान हुई है या नहीं।
भाजपा से है व्यापारी का संबंध
युवा कारोबारी का संबंध भाजपा से है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं का उसके आवास पर ताँता लग गया। वहीं पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया।
आशंका है ये
आशंका जताई जा रही है कि व्यापारी सिद्धार्थ के अपहरण के पीछे उसी के जानकारों का हाथ है। और यह मामला पैसे से जुड़ा हो सकता है। सिद्धार्थ के किसी करीबी ने पैसे की वसूली करने के लिए उसे दुकान से अगवा करवा लिया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।