रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रामायण महोत्सव कार्यक्रम से बीजेपी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्रभु राम का बहुत बड़ा नाता है. राम आदि और अंत दोनों हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो माता शबरी और कौशल्या के राम हैं, अगर बात की जाए भांचा के बारे में तो राम छत्तीसगढ़ के भांचा (भांजा) भी हैं. हम सभी लोग उन्हें कई रूपों में देखते हैं, पूजते हैं और स्मरण करते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हम उन्हें सुख और दुख दोनों में याद करते हैं. बीजेपी की तरह नहीं कि सिर्फ चुनाव के वक्त लोगों से वोट लेने के लिए याद करें. बीजेपी केवल धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करके वोट मांगती है, इसके आगे भूपेश ने कहा कि कांगेस और भाजपा में यही अंतर है।
2014 के बाद लोगों को मिली आजादी
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हुए थे. इसी दौरान सीएम ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी लोग कितने सौभाग्यशाली हैं कि भगवान राम हम सभी के भांचा (भांजा) हैं. प्रभु राम ने अपने जीवन का मूल्यावान समय छत्तीसगढ़ के पावन धरती पर बिताया है. उन्हीं की कृपा से आज के समय में प्रदेश में “राष्ट्रीय रामायण महोत्सव” जैसा शुभ, पवित्र और भव्य आयोजन हो रहा है. इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि मोदी के जैसा नेता पहले भी कांग्रेस के नेता महात्मा गांधी हुए, गोली लगने के वक्त महात्मा गांधी ने सबसे पहले हे राम शब्द ही कहा था. इसके बाद बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता और कार्याकर्ता कहते है कि 2014 के बाद आजादी मिली।