रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ दौरे पर पहुंचे है. जहां सीएम ने 465 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें हॉस्टल, सड़कें, स्कूल भवन, सस्ती दवाएं समेत अन्य कार्य भी शामिल हैं. इसके साथ ही सीएम भूपेश कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। वहां परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। कुछ ही देर में सीएम भूपेश बघेल राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शामिल होंगे।
धन्वंतरी मेडिकल का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को धरमजयगढ़ और पुसौर विकासखंड में दो ‘हमर लैब’ का लोकार्पण किया. बता दें कि आज सीएम ने 58 लाख रुपये से ज्यादा के लागत से तैयार किया गया लैब का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला हॉस्पिटल में सस्ती दवा दुकान धन्वंतरी मेडिकल का भी शुभारंभ किया। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं के लिए सही मार्गदर्शन किया गया. इसके साथ ही उन्हें तैयारी के अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लक्ष्य से घरघोड़ा के पास बने मुख्यमंत्री युवा केन्द्र में सुविधाओं का विस्तार किया गया है. इसके बाद सीएम ने जिला पुस्तकालय को हाईटेक और विद्यार्थियों के लिए बढ़ाई गई सुविधाओं का भी लोकार्पण किया।