Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: PM मोदी की मन की बात में छत्तीसगढ़ का चर्चा, युवाओं के कामों को भी सराहा

रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देशभर के लोगों ने सुना. इसी दौरान छत्तीसगढ़ के लिए इस बार का प्रसारण बेहद खास हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं द्वारा किए जा रहे कामों को भी सराहा. भाजपा ने मन की बात कार्यक्रम का आयोजन रायपुर से लेकर बस्तर तक किया।

जल बचाने के लिए अभियान

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर में लोगों के साथ बैठकर मन की बात का प्रसारण सुना. इसके साथ ही प्रदेश के होनहार बच्चों का सम्मान किया. इसी बीच जब छत्तीसगढ़ का चर्चा किया गया तो मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे. आपकों बता दें कि PM मोदी ने कहा कि प्रदेश के कुछ युवा इनोवेशन है, कई युवा ऐसे हैं जो गांव के लोगों को जागरुक करने के लिए लगे हैं. वहीं बालोद जिले के युवा पानी बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि ये युवा घर-घर जाकर और जहां शादी-विवाह का कार्यक्रम होता है, वहां पहुंच जल बचाने के लिए लोगों को जागरुक करते हैं. ये पानी के बचाने का एक प्रेरक प्रयास है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि ये युवा बालोद जिले के ग्रीन कमांडो के नाम से मशहूर वीरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news