Thursday, September 19, 2024

छत्तीसगढ़: नीति आयोग की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने उठाया GST पर सवाल

रायपुर : शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने राज्य की कमाई में हो रहे राजस्व में नुकसान का मुद्दा उठाया और कहा कि राज्यों को लगातार नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई केंद्र सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कोयला और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों की रॉयल्टी दरों में भी संशोधन का अनुरोध किया।

गैर-भाजपा शासित 10 सीएम नहीं पहुंचे

नीति आयोग की बैठक में गैर-भाजपा शासित के सिर्फ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू थे। बाकी के 10 में से एक भी सीएम बैठक में हिस्सा लेने नहीं आए।

क्या बोले सीएम ?

सीएम ने इस्पात संयंत्रों की उत्पादन क्षमता के अनुरूप लौह अयस्क आरक्षित रखने की मांग की। साथ ही राज्यहित से जुड़ी विभिन्न विषयों और योजनाओं पर भी अपनी बात रखी। वह राज्यों के हिस्से के संसाधनों को हस्तांतरित करने की प्रणाली को और मजबूत बनाए की बात कही और कहा कि केंद्र को रोज्यों के अधिकारों का भी सम्मान करना चाहिए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news