रायपुर। कांकेर जिले में अपने एक लाख का मोबाइल फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बहा देने वाले सस्पेंड फूड इंस्पेक्टर को लेकर दिन-प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बता दें कि अब विदेशी पिस्टल के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि वायरल फोटो में देखी गई पिस्टल लाइसेंसी है या नहीं, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
पिस्टल है तो किसकी है?
आपकों बता दें कि फूड इस्पेक्टर राजेश विश्वास अपनी फेसबुक अंकाउट पर एक फोटो पोस्ट किया था. जिसमें फूड इस्पेक्टर अपने पैंट की जेब में जर्मन मेड पिस्टल रखे दिख रहे हैं. ये तस्वीर करीब डेढ़ साल पहले यानी 10 फरवरी 2022 को फेसबुक पर शेयर की गई थी. उन्होंने फोटो पोस्ट करने के बाद कैप्शन में लिखा था, मेरी आलोचना करने वालों से वादा है मेरा, उन्हें मेरी तारीफ करने का मौका जरूर दूंगा. इसके अलावा कई गाड़ियां, महंगा मोबाइल, सोने की चेन जैसे उनके महंगे शौक भी काफी चर्चा में हैं. फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास के कमर में विदेशी पिस्टल लगाकर फोटोशूट करवाने को लेकर ये भी बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार यह पिस्टल है तो किसकी है?, अगर यह पिस्टल फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का है, तो क्या इसका लाइसेंस उनके पास है।
पिस्टल रखने की जरूरत क्यों पड़ गई
सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये ऑफिसर साहब को पिस्टल रखने की जरूरत क्यों पड़ गई, फिलहाल इसका जवाब मिलना अभी बाकी है. बता दें कि फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास तब सुर्खियों में आ गए, जब सेल्फी लेने के दौरान उनका लाखों का मोबाइल फोन परलकोट जलाशय में गिर गया था. इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपना फोन खोजने के लिए मोटरपंप लगाकर 21 लाख लीटर पानी बहाकर बर्बाद कर दिया. यह मामला सामने आने के बाद उन्हें जिलाधिकारी प्रियंका शुक्ला ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ (SDO) को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।