Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: झीरम हमले को लेकर भाजपा पर भड़के सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: झीरम की 10वीं बरसी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने केन्द्र सरकार पर इस मामले में हुई FIR पर खतरनाक नक्सलियों के नाम हटाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम ने कहा भारतीय जनता पार्टी बेहद हल्के ढंग से आरोप लगाती है कहती है कि झीरम हमले को लेकर भूपेश बघेल के पास जो जानकारी है उसे वे कब देंगे।

हलके सवाल कर रही है भाजपा

सीएम बोले यह घटना बहुत गंभीर है लेकिन जिस हल्के ढंग से बीजेपी इस पर सवाल कर रही है वो दुर्भाग्यजनक है। सीएम ने घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि झीरम घाटी का समय सबको याद है। 10 साल पहले इस घटना से पूरा देश दहल गया था,और आज भी जो कोई इस घटना को याद करता है वह भी दहल जाता है। इतिहास में विश्व की राजनीति में इतने बड़े राजनेताओं की हत्या पहली बार हुई है। उस समय यूपीए की सरकार ने तत्काल NIA की जांच स्थापित की थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news