रायपुर। बीते कुछ दिनों से देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मौसम में भी परिवर्तन का दौर जारी है. बता दें कि दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर अगामी दो दिनों में बारिश होने की अनुमान जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार देर रात राजधानी रायपुर के साथ ही बस्तर संभाग में बूंदाबांदी बारिश होने की सम्भावना है।
नमी युक्त हवा का आगमन
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से प्रदेश में नमी युक्त हवा का आगमन जारी है. जिसका असर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. जबकि उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ से कुछ दिनों से गर्म हवाओं का आगमन लगातार जारी है. जिसका असर उत्तर छत्तीसगढ में पड़ रहा है, बता दें कि उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के कारण सुबह से ही तपिश में बढ़ोतरी होने लगती है, जो दोपहर होते-होते और अधिक बढ़ जाती है।
अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा
अगर बात की जाए तापमान की तो गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा. राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. जिससे प्रदेश के लोगों को हल्की राहत मिल सकती है।