Saturday, July 27, 2024

छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर को हांगकांग में इंटरनेशनल अवॉर्ड

रायपुर: हांगकांग में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। ये अवॉर्ड राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में शहर के घरों में लग रहे डिजिटल डोर नंबर प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है। स्मार्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी मेंबर्स को बधाई दी है।

किस आधार पर मिला अवॉर्ड ?

यह अवॉर्ड द एसेट ग्रुप द्वारा आयोजित द एसेट ट्रिपल-ए अवॉर्ड्स समारोह में मिला है, जो हांगकांग में आयोजित हुआ था। जिसमें रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डिजिटल डोर नंबर प्रोजेक्ट को बेस्ट पेमेंट और कलेक्शन सॉल्यूशन श्रेणी में अच्छा माना है।

हर साल होता है आयोजन

इस इंटरनेशनल अवॉर्ड का हर साल आयोजन होता है जिसमें हर साल किसी ना किसी स्मार्ट सिटी को अवॉर्ड से नवाजा जाता है। इस बार रायपुर उस लिस्ट में आ गया है। इस अवॉर्ड शो का आयोजन द एसेट ग्रुप करता है। जिसमें सभी महत्वपूर्ण देश अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को विश्व मंच पर ज्यूरी के सामने रखते हैं। फिर इसमें से ज्यूरी विजेता को चुनती है।

Latest news
Related news