Thursday, September 19, 2024

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

रायपुर। बीजापुर में गंगालूर थाना इलाके में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उपचार चल रहा है।

सर्च अभियान के लिए रवाना

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए आईईडी (IED) प्लांट कर रखा हैं. जिसके बाद पुसनार कैम्प से डीआरजी (DRG) और कोबरा जवानों की संयुक्त टीम को सर्च अभियान के लिए रवाना किया गया।

बटालियन 202 के दो जवान

मिली जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान रात लगभग 8 बजे पुसनार और हिरोली के बीच माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें कोबरा बटालियन 202 के दो जवान कॉन्स्टेबल नकुल और कॉन्स्टेबल मोहम्मद शाहीद के हाथ और पैर में चोट लगने से घायल हो गए हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा हैं. दोनों की स्थिति सामान्य है. इलाके की सर्चिंग जारी हैं

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news