Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़: पूर्व कृषि मंत्री निकले गौठानों का हिसाब लगाने, बुरी मिली हालत

रायपुर : भाजपा सरकार में रहे कृषि मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गोबर को लेकर गौठानों पर सियासी छापेमारी की। दरअसल भारतीय जनता पार्टी चलबो गोठान, खोलबो पोल नाम का एक अभियान भी चला रही है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ भाजपा के तमाम बड़े नेता गौठानों पर पहुंच कर वहां के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और गौठानों का जायजा ले रहे हैं।

अनियमितताएं मिली

रायपुर के गोकुल नगर और फुंडहर स्थित गौठान में बृजमोहन अग्रवाल जब पहुंचे तो उन्हें हैरान करने वाली बातें नजर आईं। उन्होंने बताया कि उन्हें गोबर की खरीदी बंद मिली,खाद का बंदोबस्त न होने, चारा,संचालन समूहों को पैसे न मिलने जैसी स्थितियां भी देखने को मिली। इस वजह से बृजमोहन ने इन्हें भ्रष्टाचार का केंद्र बताया। उन्होंने आगे कहा कि गौठानों के खर्च पर भी जांच होनी चाहिए।

गाय की जगह कुत्ते मिले

बृजमोहन अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोकुल नगर इलाके के गोबर खरीदी केंद्र पर पहुंचे तो देखा कि वहां गाय की जगह कुत्ते घूम रहे थे। जब यहां के स्थानीय लोगों से इस बारे में बात की तो पता चला कि इस केंद्र का संचालन करने वाली समितियां अपना काम बहुत पहले ही छोड़ चुकी हैं और मलिक नाम का ठेकेदार उन्हें पैसे नहीं देता।

नहीं है पानी की व्यवस्था

आगे उन्होंने बताया कि इस केंद्र में कामकाज महीनों से बंद पड़ा है। ठेकेदार अपनी ही डेयरी से गोबर लाकर यहां के रजिस्टर में एंट्री करता है। यहां पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, बोरिंग दो बार खराब हो चुकी है। गोधन खरीदी केंद्र वीरान मिला,गाय तो यहां नहीं दिखी कुत्ते घूम रहे थे, ये बृजमोहन अग्रवाल ने यहां का जायजा लेने के बाद कहा ।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news