Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ : आज पाटन में ‘भरोसे का सम्मेलन’में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, देंगे 443 करोड़ की सौगात

रायपुर : आज पाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत सांकरा में सीएम भूपेश बघेल ‘भरोसे का सम्मेलन’ में जनता को देंगे 443 करोड़ की सौगात। जिले की जनता को 443 करोड़ की सौगात में लगभग 374 करोड़ रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लगभग 68 करोड़ रुपए से अधिक के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान सीएम के साथ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा भी मौजूद रहेंगी।

सहायता राशि होगी वितरित

‘भरोसे का सम्मेलन’ में सीएम भूपेश बघेल सहायता राशि का वितरण करेंगे। जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि यांत्रिकी सब-मिशन योजना, सहायक उपकरण वितरण योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, रोजगार अभियान सृजन, राज्य पोषित योजना, सहित अन्य कुछ योजना भी शामिल हैं। 1500 से अधिक लाभार्थियों के लिए इन योजनाओं के तहत सहायता राशि वितरित की जाएगी। आपको बता दें कि लगभग दुपहर के 1 बजे वह पाटन विधानसभा के सांकरा ग्राम पंचायत पहुंच जाएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news