रायपुर। बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल भेजने को लेकर ग्रामीणों के साथ लोगों में आक्रोश का माहौल है. बता दें कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आज रतनपुर बंद करा दिया. इसके पहले शनिवार देर रात थाने का घेराव किया था, इसके बाद सड़क पर चक्काजाम कर टीआई (TI) को हटाने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
TI से मिलकर साजिश
जानकारी के अनुसार लोगों में आक्रोश को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है. आपको बता दें कि पुलिस ने रेप पीड़िता की मां को 10 साल के बच्चे के यौन शोषण मामले में अरेस्ट किया है. बता दें कि शनिवार को दुष्कर्म पीड़िता ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां एसपी (SP) से लिखित शिकायत में कहा था कि उसने करीब दो महीने पहले रतनपुर के रहने वाले लड़के के विरोध में थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया। लेकिन उसके बाद से आरोपी के परिजनों ने उसके ऊपर केस वापस लेने के लिए धमकी देने लगे, इसके साथ दबाव भी बना रहे थे कि केस खत्म कर दो, इसके बाद आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवक के परिवार वाले TI से मिलकर साजिश कर रहे हैं।
लोगों को समझाने की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और भारी संख्या में लोग एक साथ जमा होकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां झूठे केस में जेल भेजने का आरोप लगाया और टीआई (TI) पर कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि इस मामले में विभिन्न संगठन के लोग दुष्कर्म पीड़िता के पक्ष में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सामने आए. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं होने से गुस्साए लोगों ने शनिवार शाम को रतनपुर थाने का घेराव किया। वहीं एडिशनल एसपी राहुल देव, SDOP सिद्धार्थ बघेल और अन्य अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लोग टीआई को हटाने की मांग को लेकर सड़क पर अड़े रहे।