रायपुर। जशपुर शहर से आगजनी का मामला सामने आया है. बता दें कि शनिवार देर रात एक बड़ी दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान में आग की लपटें तेज होने के बाद आसपास के लाेगों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और सुरक्षाकर्मी। दूकान में भीषण आग लगने के चलते दमकल की टीम रात भर आग बुझाती रही, वहीं रविवार की सुबह आग पर काबू पा लिया।
दो करोड़ का सामान जलकर राख
जानकारी के मुताबिक दुकान में भीषण आग लगने के बाद तेज धमाके के साथ आग की लपटें और भड़की जा रही थी। दूकान में आग लगने के चलते करीब दो करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान परिवार के लोग अंदर ही सो रहे थे. किसी तरह से सभी लोग बाहर निकले। हालांकि आगजनी के खबर से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है. सबसे गनीमत की बात है कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जनहानी नहीं हुई है. तत्काल उन्हें दूसरी स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
आग की लपटें गोदाम की ओर न बढ़ जाए
मिली जानकारी के मुताबिक मुरारी लाल अग्रवाल की दो मंजिला फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान है. इसी दुकान में शनिवार की रात में किसी कारण अचानक आग लग गई. कुनकुरी मुख्य मार्ग पर नेशनल हाइवे-43 के पास एक शॉप में यह हादसा हुआ है. बता दें कि दुकाने के पिछले हिस्से में एक गोदाम भी बना हुआ है. आसपास के लोगों को डर था कि कहीं ये आग की लपटें गोदाम की ओर न बढ़ जाए. लेकिन मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।