Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में बाल-बाल बचे CAF डीआईजी, दो घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के डीआईजी (DIG) BS ध्रुव आज सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बता दें कि वह जगदलपुर से राजधानी रायपुर की ओर जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई, और बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

सिनेमा रानी अस्पताल रेफर

जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार चालक और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद दोनों घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज जारी है, डॉक्टरो ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. डीआईजी वीएस ध्रुव की कार नेशनल हाईवे-30 पर मेटावाड़ा के पास पहुंची थी कि अचानक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार के सामने से आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और उसे बचाने की चक्कर में हादसा हो गया. हालांकि कार की टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि बाइक चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. वहीं डीआईजी (DIG) ध्रुव भी घायल हुए हैं. जहां सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिनेमा रानी अस्पताल रेफर कर दिया

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news