Sunday, November 3, 2024

CG Weather: छत्तीसगढ़ में तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार, कई जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर। प्रदेश में बेमौसम बरसात के बाद रविवार से सूरज की तपिश और अधिक वृद्धि होने वाली है, बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर के साथ प्रदेश के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगर प्रदेश में तापमान कि बात की जाए तो तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को तिल्दा और सक्ती दोनों क्षेत्रों में 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी रायपुर का तापमान 42 डिग्री रहा। मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि आगामी दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक इजाफा हो सकती है. हालांकि रविवार को कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

आइए जानते है उन जिलों के बारे में जहां अलर्ट जारी किया गया है. दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार और रायपुर में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 22 मई यानी सोमवार को कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर जिले में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news