Friday, November 22, 2024

Dantewada IED Blast: IED ब्लास्ट मामले में मिली बड़ी सफलता, 8 नक्सली गिरफ्तार

रायपुर। दंतेवाड़ा के नक्सलों से घिरे क्षेत्र अरनपुर नक्सली हमले में पिछले महीने में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक 17 माओवादियों को पकड़ लिया गया है. इस इलाके में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी की जा रही है. जबकि अभियान के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

सर्च अभियान के दौरान 9 लोग पकड़े गए

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा चलाये गए सर्च अभियान के दौरान 9 लोग पकड़े जा चुके है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों में से तीन नाबालिग है. उक्त आरोपियों से पूछताछ करने और खोजबीन करने पर घटना में शामिल 5 अन्य माओवादी मासा कवासी पिता स्व. सोना कवासी निवासी पेड़का उपरपारा, देवा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पटेलपारा पेड़का, अर्जुन कुंजाम पिता बोधा कुंजाम निवासी पटेलपारा पेड़का, कोसा मंडावी पिता लखमा मंडावी निवासी पेड़का पटेलपारा, अर्जुन कुंजाम पिता बोधा कुंजाम निवासी पटेलपारा पेड़का और गंगा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी स्कूलपारा पेड़का को गिरफ्तार किया है.

IED विस्फोट कर पहुंचाया क्षति

बता दें कि 26 अप्रैल 2023 को दोपहर में 1:20 मिनट पर अरनपुर से कुछ दूरी पर पेडका चौक के पास नक्सलियों ने पुलिस वाहन को IED विस्फोट कर नुकसान पहुंचाया था. जिसमें घटनास्थल पर ही दन्तेवाड़ा पुलिस के 10 पुलिस जवान शहीद हो गए थे और एक वाहन ड्राइवर की मौत हो गई थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news