Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ: रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दुकानदार की हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाश के हौसले बुलंद होते जा रहे है. बताया जा रहा है कि शहर के सड़कों पर अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनके अंदर थोड़ा भी पुलिस-प्रशासन का डर नहीं है. इतना ही नहीं अगर किसी बात को लेकर इन लोगों से बहस हो जाए तो सीधे जान से मार देते है।

लात-घुसों से जमकर पीटा

जानकारी के मुताबिक ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. राजधानी रायपुर के DD नगर इलाके में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बता दें, बदमाशों ने एक दुकान पर जाकर दुकानदार से सिगरेट मांगा, लेकिन दुकानदार ने उन्हें सिगरेट देने से मना कर दिया। तभी दबंग गुंडे गुस्से में आकर दुकान संचालक को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद लात-घुसों से उसे जमकर पीटा। वहीं घायल अवस्था में युवक भागने लगा तो पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

सिगरेट के पैसे को लेकर हुआ झगड़ा

युवक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इन अपराधियों की खोजबीन कर रही है. डीडी नगर थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने इस मामले में बताया कि दो शख्स पान-ठेला पर सिगरेट लेने गए थे. उसी दौरान सिगरेट के पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद अपराधियों ने दुकानदार को जमकर मारा। प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news