Tuesday, September 17, 2024

Chhattisgarh Job: दुर्ग में 18 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 347 पदों पर होगी सीधी भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ युवाओं के लिए एक बार फिर से खुशखबरी आई है. बता दें कि दुर्ग जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं. इस प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजकों (Private employers) द्वारा 347 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. बताया जा रहा है कि इस आयोजन कैंप में इंजीनियरिंग किए हुए बेरोजगार लोग भी हिस्सा ले सकते हैं।

प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग की तरफ से बताया गया है कि दुर्ग में गुरूवार यानी 18 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में शक्ति इंटरप्राइज ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग, ACMW . ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, प्रकाश ज्वेलर्स दुर्ग, NIIT लिमिटेड और टेक्नोटॉस्क बिजियस सोल्यून प्राइवेट लिमिटेड के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। इनके द्वारा 347 पदों पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय की वेबसाइट या कार्यालयीन समय में रोजगार केंद्र में जाकर पा सकते है।

18 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लेसमेंट कैंप में जो भी इच्छुक अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हैं वो 18 मई को सुबह साढ़े दस बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में पहुंच जाए. वहीं पर उनका पंजीकरण (Registration) किया जाएगा। इसके बाद नियोक्ता कंपनी द्वारा उनकी योग्यता के अनुसार उनका इंटरव्यू (Interview) लिया जाएगा। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए अपने साथ जरूरी डाक्यूमेंट लेकर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग पहुंचेंगे. इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए उनके पास रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन और छत्तीसगढ़ का मूल निवासी सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news