रायपुर। जगदलपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में जिलाधिकारी विजय दयाराम ने हरी झंडी दिखाकर शुरूआत किया। बता दें कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में रैली को निकाली गई. यह रैली पनामा चौक, गुरु नानक चौक, गोल बाजार चौक, संजय बाजार, हाता ग्राउंड, सिरहासार चौक के पास से होते हुए वापस दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंची।
अब कड़ी धूप खिल रही है
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि डेंगू के रोकथाम का सबसे बढ़िया उपाय है कि इसको फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जाए. यदि डेंगू लार्वा की वृद्धि नहीं होगी तो कोई भी इस बिमारी का शिकार नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात के बाद अब कड़ी धूप खिल रही है, जोकि डेंगू जैसे अन्य कीटों के फैलाव के लिए अनुकूल है. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को अपने घरों के आसपास या घरों में कूलर में बहुत दिनों से जमा हुए पानी को फेंकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. क्योंकि गमले, टायरों और कूलर में रखे पानी में डेंगू मच्छरों के लार्वा आसानी से फैलते हैं, इसलिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि गमले, टायरों और कूलर में रखे पानी को समय-समय पर फेंकना बहुत जरुरी है।