रायपुर। प्रदेश में आज सुबह की शुरुआत एक बार फिर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से हुई है. राजधानी रायपुर में ED के अफसरों ने कारोबारी के मकान में छापा मारा है. दूसरी तरफ दुर्ग में कारोबारी सुरेश कोठारी और उनके भाई के यहां सीबीआई की टीम ने रेड मारी है. ईडी के अधिकारियों ने रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में एक मकान में छापा मारा है. बताया जा रहा है कि वह मकान कारोबारी गुरु चरण होरा का है. सुबह करीब पांच बजे ईडी की टीम होरा के घर में प्रवेश कर जांच-पड़ताल करना शुरू कर दी. छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. दूसरी तरफ दुर्ग के पदमनाभपुर में सुबह करीब सवा पांच बजे CBI की टीम ने एक मकान में दबिश दी।
सीआरपीएफ के फोर्स को किया तैनात
जानकारी के अनुसार मिनी स्टेडियम के पास कोठारी निवास और कार्यालय में छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले कारोबारी सुरेश कोठारी और उनके भाई सीए श्रीपाल कोठारी के मकान में जांच-पड़ताल की जा रही है. उनके मकान के बाहर सीआरपीएफ के फोर्स को तैनात किया गया है. कुछ दिन पहले ही शराब घोटाला मामले में कारोबारी और महापौर एजाज के भाई अनवर को गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के टीम ने बताया था कि रायपुर के ग्रैंड इंपीरिया होटल में अनवर ढेबर छुपा था. इसके बाद होटल में छापा मारकर उसे पकड़ा गया था. कारोबार होरा ही इस होटल को संभालते हैं।
अनवर ढेबर के साथ अवैध धंधे
प्रवर्तन निदेशालय के टीम ने अपने आरोप पत्र में एजाज के भाई अनवर ढेबर के साथ अवैध धंधे में गुरुचरण होरा की हिस्सेदारी के बारे में भी बताया है. इसी कारण अब होरा के मकान और कार्यालय की जांच-पड़ताल की जा रही है. बता दें कि दुर्ग के सुरेश कोठारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी के खिलाफ धारा 406,420, 468, 471, 467,120 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था. यह एफआईआर कोलकाता में दर्ज है. प्रकरण के अनुसार शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने वर्ष 2005 में रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40,000 शेयर खरीदे थे. इन शेयर्स की वर्तमान कीमत 54 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. जयसवाल के शेयर्स को सुरेश कोठारी और उनके भाइयों ने धोखे से अपने नाम कर लिया था।