रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यिमक शिक्षा परिषद ने कल यानी 10 मई को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसमें रायगढ़ के विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्तीण कर मेरिट लिस्ट में जगह बना ली है. बता दें कि इस वर्ष कुल 3,37,569 विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिसमें से 330681 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. बताया जा रहा है कि 1,77,790 छात्राएं और 1,52,891 छात्र परिक्षा में बैठे थे. हर साल के अपेक्षा इस बार लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुई है. कुल संख्या में से 3,30,055 विद्यार्थियों के परीक्षा रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिए गए है।
हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1,09,903 है. अगर प्रतिशत की बात की जाए तो 33.30 फीसदी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में नाम हासिल किया है. इसके अलावा सेकंड डिवीजन पाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 है. अगर प्रतिशत की बात की जाए तो 36.32 फीसदी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किए है. अब बात करते है थर्ड डिवीजन पाने वाले विद्यार्थियों की संंख्या 17,914 है. जिसमें 5.43 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है।
छात्राओं ने ही मारी बाजी
मिली जानकारी के अनुसार इंटर के एग्जाम रिजल्ट में भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. इस साल 9609 छात्रा और 7465 छात्र ने परीक्षा में बैठे. बता दें कि रायगढ़ जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में हर साल के अपेक्षा इस बार छात्राओं की सफलता का फीसदी ज्यादा रहा। इस साल 9722 छात्रा और 8625 छात्र समेत कुल 18347 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।