Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ : ED ने कोल कारोबारी और कांग्रेसी विधायकों पर की अब तक की बड़ी कार्रवाई

रायपुर : आज ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए अपने बड़े एक्शन का खुलासा किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोल कारोबारी, आईएएस अफसर और कुछ कांग्रेसी विधायकों की संपत्ति सीज की गई है।
प्रदेश में पिछले साल से ही ईडी कोयला लेवी वसूली मामले की जांच कर रही है, इस मामले में अब संपत्ति ज़ब्त की गई है।

90 चल अचल संपत्तियां सीज

ईडी ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि प्रदेश में हमने 90 चल अचल संपत्तियों को सीज किया है। जिनमें ज्वेलरी, लग्जरी गाड़ियां और नगद पैसा शामिल है। कुल 51. 40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है।

किस-किस की संपत्ति ज़ब्त

संपत्ति ज़ब्त की कार्रवाई कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, आईएएस रानू साहू, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और विधायक चंद्र देव राय के खिलाफ की गई है। आपको बता दें कि यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक लगभग 221.5 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news