Thursday, September 19, 2024

CG Weather: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश होने की संभावना

रायपुर। प्रदेश में पिछले दो दिनों से तेज गर्मी के बाद आज दोपहर को एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आंधी के साथ बूंदाबांदी बारिश हुई है. पिछले दो दिनों से लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा था लेकिन तेज धूप के बाद आज सुबह से मौसम में अचानक बदलाव हो गया. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाया रहा. इसके साथ ही ठड़ी हवाएं भी चलने लगी।

गर्मी बढ़ने के संकेत

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि बस्तर संभाग के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आगमन होने के बाद अब प्रदेश में तेज गर्मी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग द्वारा

भारतीय मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान आने की संभावना को लेकर जानकारी दी गई है कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों 8 मई की सुबह तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news