Thursday, September 19, 2024

छत्तीसगढ़ः JCCJ पार्टी से प्रदेश सचिव समेत 500 लोगों ने दिया इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे (JCCJ) के शनिवार को बिलासपुर जिले के अलग-अलग विंग के अध्यक्ष, पदाधिकारियों समेत करीब 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि स्वर्गीय अजीत जोगी के मृत्यु होने के बाद पार्टी की क्रियाकलाप और विचारधारा पूरी तरह से ठप हो गई है. जिसके चलते तमाम पार्टी पदाधिकारियो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस से अलग पार्टी का गठन

जानकारी के अनुसार दिनांक 26 जून 2016 को स्वर्गीय अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग पार्टी का गठन किया था. जिसका नाम छत्तीसगढ़ जनता जे पार्टी रखा. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ वासियों के सम्मान और प्रदेश की अस्मिता के लिए बनाई गई थी. जहां इस पार्टी में उनके साथ हजारों लोगों ने सदस्यता ली थी. जब तक अजीत जोगी जीवित रहे तब तक पार्टी की विकास होती गई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news