Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ः बिलासपुर पहुंचे तोगड़िया, बोले- हिन्दू धर्म खतरे में है

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में हिंदुओं का जागरण काफी बेहतर हुआ है. फिर भी देश के हिंदू खतरे के निशाने पर है. तोगड़िया ने कहा कि देश में गौ की हत्या, धर्म परिवर्तन और हिंदू लोगों पर प्रतिदिन हमला हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम चिंतित हैं कि हिन्दुओं की पर्व रामनवमी पर ही क्यों हमले होते हैं, हिंदू लोगों को ही क्यों वार किया जाता है. ईद और मोहर्रम पर हमला क्यों नहीं होते है? आखिर क्यों मुस्लिम के त्योहार पर हमला कभी नहीं होते है. अभी बचे हुए हिन्दुस्तान में हिंदुओं को बचाने का संघर्ष जारी है. उन्होंने गौधन, राम पथ वन गमन और किसानों के लिए सीएम भूपेश बघेल की खूब तारीफ की।

हिंदू धर्म के प्रति

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तोगड़िया आज बिलासपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जब तक हिन्दुस्तान में गौ हत्या को लेकर कड़ी कानून नहीं होगा, तब तक गौ हत्याएं बंद होना मुश्किल है. इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत सरकार ने 370 धारा हटाई है, ठीक उसी तरह गौ सुरक्षा के लिए एक कानून बनाएं. जिससे गौ हत्या हमेशा के लिए बंद हो जाए. वहीं बघेल सरकार का कार्य राम पर काम डॉ. तोगड़िया को मन भा गया, कहा कि, छत्तीसगढ़ देश का पहला प्रदेश है, जहां राम वन गमन पथ के प्रगति के लिए काम किया गया है. पूरे भारत में अभी तक किसी राज्य में ऐसा नहीं हुआ है. इसके बाद प्रवीण ने कहा कि जो हिंदू धर्म के प्रति काम करे उसकी तारीफ जरूर करो. इससे अधिक से अधिक लोग हिंदुओं के लिए जागरूक होंगे और आगे आएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news