Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में था शादी का कार्यक्रम

रायपुर। बालोद में गुरुवार को तेज गति से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक को गंभीर चोटे लगी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग आक्रोश में आ गए. इसके बाद ये सभी बीच सड़क पर तंबू लगाकर रोड़ को जाम कर दिया. बता दें कि जिस युवक की मृत्यु हुई, उसके घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. तीनों युवकों ने एक ही बाइक पर सवार होकर शादी की समान लेने के लिए शहर की ओर निकले थे. यह मामला लोहारा थाना क्षेत्र की है।

घायलों को हायर सेंटर रेफर

जानकारी के अनुसार संबलपुर गांव के रहने वाला नकुल पटेल के घर में शादी कार्यक्रम थी. वह दो साथियों रामायण और उत्तम पटेल के साथ कुछ काम के लिए बाइक से बाजार की तरफ निकला था. वे कुछ ही दूर पहुंचे थे कि तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नकुल की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दोनों घायल युवकों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने नकुल के शव को कब्जें में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौके पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर भीड़ एकत्र कर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद वहां मृतक के घरवाले भी पहुंच गए और सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे. चक्काजाम के चलते सैकड़ों वाहन सड़क पर फंस गई हैं. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SP) राठौर, एसडीएम (SDM) लोहारा मनोज मरकाम, तहसीलदार दीपिका देहारी पहुंचे हैं. इसके बाद सभी अधिकारियों ने गुस्साएं लोगों को समझाकर घर भेजा और जाम खत्म कराया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news