Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर में करोड़ों का PDS राशन घोटाला, एफआईआर दर्ज

रायपुर। अंबिकापुर में पीडीएस (PDS) घोटाला करने का मामला सामने आया है. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र की चार सरकारी दुकानों में जांच के दौरान लगभग 1.40 करोड़ रुपये का राशन कम पाया गया है. वहीं खाद्य अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली और गांधीनगर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. जिनमे इन चारों राशन दुकानों का देखभाल करने वाली समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सेल्समैन का नाम शामिल हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर के बरेजपारा, गोधनपुर, नमनाकला एवं सतीपारा सोसाइटी के राशन दुकानों की जांच में लाखों रुपये से अधिक के चावल, चीनी, गेंहू और अन्य खाद्य पदार्थ गायब मिले थे।

खाद्य निरीक्षक अधिकारी

रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य निरीक्षक अधिकारी श्वेता रानी कुजूर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के चार सरकारी दुकानों का भौतिक सत्यापन किया गया. यह सत्यापन संचनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण नवा रायपुर के पत्र संख्या 5805 के आदेशानुसार किया गया है. जिसमें 60.40 लाख रुपये जाकिर हुसैन वार्ड बरेज पारा सोसाइटी से, 24.74 लाख रुपये जवाहर लाल नेहरु वार्ड सत्तीपारा से, 24.74 लाख रुपये गोधनपुर सहकारी समिति से, और 26.52 लाख रुपये नमनाकला सोसाइटी से, इन चारो दुकानों से करोड़ों का राशन गायब मिला है. जांच में पता चला है कि संचालन समिति के पदाधिकारियों और सेल्समैनों की षड्यंत्र से घोटाला किया गया है।

अध्यक्ष समेत 11 लोगों पर एफआईआर

खाद्य निरीक्षक की शिकायत पर कोतवाली थाने में जाकिर हुसैन वार्ड बरेज पारा सोसाइटी में अध्यक्ष अनवारूल खान, सेल्समैन मुस्तेबाज खान, उपाध्यक्ष नाजिया बानो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.बता दें कि जांच के दौरान दुकान से 1551.02 क्विंटल चावल, चीनी 45 क्विंटल, चना 47.87 क्विंटल और नमक 14.73 क्विंटल गायब पाया गया है. जवाहर लाल नेहरु वार्ड सत्तीपारा में अध्यक्ष श्रीमती रणजीत कौर, सेल्समैन खुशदील अहमद, उपाध्यक्ष श्रीमती रूपिंदर कौर के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. यहां चावल 638.35 क्विंटल, शक्कर 8.52 क्विंटल, चना 16.66 क्विंटल गबन पाया गया है।

वस्तु अधिनियम एक्ट के तहत

जानकारी के अनुसार गोधनपुर सहकारी समिति में अध्यक्ष दशरथ सोनी, उपाध्यक्ष अभय राज सिंह और सेल्समैन के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. नमनाकला सोसाइटी में अध्यक्ष बृजेश सोनी, उपाध्यक्ष और सेल्समैन रुपेश सोनी के खिलाफ भी गांधीनगर थाने में एफआईआई दर्ज किया गया है. पीडीएस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एक्ट 409, 34 व आवश्यक वस्तु अधिनियम की एक्ट 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news