Sunday, September 8, 2024

छत्तीसगढ़ : 11 शहीद जवानों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए बड़े नक्सली हमले में शहीद 11 DRG जवानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। आज जवानों को श्रद्धांजली देने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि, ‘मैं 11 DRG जवान की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। इसमें शामिल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जो माओवादी समर्पण करना चाहते हैं उन्हें समर्पण कर देना चाहिए’।

कितना मिलेगा मुआवजा

सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आये हुए थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए मुआवजा का ऐलान किया है। हालांकि मुआवजे की राशि कितनी होगी, यह उन्होंने नहीं बताया। सीएम ने बताया कि ‘दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी। घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था। उसे लाते वक्त नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया, जिसमें 11 जवान शहीद हो गए। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी। हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह व्यर्थ नहीं जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news