Sunday, November 3, 2024

नक्सली हमले पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि, सीएम बोले ये

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी और 1 ड्राइवर शहीद हो गए। इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

कैसे हुआ हमला

ये सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी कि DRG यूनिट के थे। बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी को बनाया नक्सलियों ने निशाना इसके अलावा गाड़ी के ड्राइवर की भी इस कायराना हमले में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया। बता दें कि ये हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के नजदीक हुआ है। वहीं नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है।

भूपेश बघेल बोले ये

इस कायराना हमले सीएम भूपेश बघेल ने बदला लेने की बात कही है भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम भूपेश बघेल से बात

दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। वहीं इस हमले को लेकर राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर हमले के बाद बघेल यही बात कहते हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक राज्यों के साथ समन्वय बनाकर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक यह समस्या नहीं खत्म होगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news