Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: बारिश के चलते रद्द हुआ दर्शन रावल का कार्यक्रम, टूटा फैंस का दिल

दुर्ग जिले में बीते शनिवार को तेज आंधी और बारिश ने दर्शन रावल के फैंस को उदास कर दिया। बारिश के लगातार होने से रात 12 बजे तक दर्शन रावल का शो शुरू नहीं हो पाया। बारिश और आंधी ने पूरे स्टेज को खराब कर दिया। लंबे इंतजार के बाद मौसम ठीक ना होता देख दर्शन बिना परफार्म किए ही वापस रायपुर लौट गए। इसके बाद महंगे दामों पर टिकट खरीद कर कार्यक्रम देखने पहुंचे उनके फैंस का दिल टूट गया। तेज आंधी के चलते जयंती स्टेडियम में बनाया गया पंडाल भी उड़ गया।

7 बजे से होना था कार्यक्रम

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को भिलाई में सिंगर दर्शन रावल का कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम भिलाई क्लब रायल क्रिस्टन गार्डन सिविक सेंटर में शाम 7 बजे से होना था। जिसके लिए काफी लंबे समय से तैयारी चल रही थी। इसके लिए ओपन स्टेज तैयार किया गया था। इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों को तीन कैटेगरी में 750 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक का टिकट दिया गया था। 22 अप्रैल को कार्यक्रम से दो घंटे पहले हुई आंधी बारिश ने आयोजकों की तैयारी पर पानी फेर दिया। बताया जा रहा है कि इस शौ की लगभग 90 प्रतिशत टिकट बिक चुकीं थीं।

लोगों ने काटा हंगामा

दर्शन रावल का कार्यक्रम देर रात तक शुरू नहीं हो पाने पर लोगों ने वहां जमकर शोर मचाया। बड़ी संख्या में लोगों ने स्टेज तक पहुंचकर शोर शराबा किया। हालांकि लोगों को शांत करने के लिए आयोजक लगातार उन्हों ये समझाते रहे कि बारिश थमने वाली है फिर कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, लेकिन न तो बारिश थमी ना ही कार्यक्रम शुरू हुआ। रात के 12 बजे दर्शन रावल ने ही मना कर दिया कि अब कार्यक्रम नहीं हो पाएगा और वो भिलाई से रायपुर के लिए निकल गए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news