Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: कोरोना के 256 नए केस मिले, 30 दिन में 20 लोगों की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 1979 कोरोना सैंपलों की जांच करने पर 256 से ज्यादा मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी की दर 13 फीसदी तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 22 जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। लेकिन गनीमत यह रही कि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।

24 घंटो में आयी कमी

बीते 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या में कमी आयी है। पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे थे। लेकिन पिछले 24 घंटो में इसमें कमी आयी है। अब तक रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस मिले हैं। जशपुर जिले के शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान में एक साथ 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

कम हुई जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद ज्यादा टेस्टिंग नहीं हो पा रही है। बीते 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल और कमांड सेंटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सैंपलों की जांच में कमी आयी है। बताया जा रहा है कि, मरीजों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि मरीजों की जांच कम हुई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news