Sunday, September 8, 2024

छत्तीसगढ़ः अक्षय तृतीया पर रचाई गुड्डे-गुड़िया की शादी, झूम उठे बच्चें

रायपुर। शनिवार को अक्षय तृतीया (आक्ती तिहार) का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बता दें कि कांकेर जिले के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह से ही ग्रामीण अंचलों में गुड्डे-गुड़िया की शादी की गई. इस दौरान जिले के हर गली-गांव में मंडप सजे नजर आए।

गाने के धुन पर डांस

बताया जा रहा है कि इस पर्व में विधिवत विवाह की परंपराएं निभाते हुए गुड्डे-गुड़ियों की शादी रचाई गई. इसके साथ ही पूरे जिले में विवाह गीत दिनभर बजते रहे. जहां नन्हें- मुन्हें बच्चों से लेकर बड़ों तक गाने के धुन पर जमकर डांस किया। इसके बाद शादी की रस्म को निभाते हुए गुड़ियों की विदाई की भी गई।

गुड्डे-गुड़ियों की शादी

जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया पर्व पर सबसे अधिक खुशी बच्चों में दिखाई दिया. बच्चों को पर्व का महत्व बताने के लिए लोगों ने गुड्डे-गुड़ियों की शादी भी रचाई. बच्चों की टोली ने बड़ों के मदद से अपने घरों में मंडप सजाया. वहीं छोटे से नगाड़े के साथ होम थियेटर में बज रहे फिल्मी गीत और विवाह गीत पर झूमते नजर आए. इस पर्व में सारा इंतजाम बच्चों की तरफ से किया गया था. गांव के गली मोहल्लों के साथ हर मोड़ पर में विवाह गीत बजते रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news