Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़: अपोलो अस्पताल के ICU में आग

बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल के ICU में आग लग गई। आग लगने के बाद ICU में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया है। जानकारी के अनुसार ये आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। आपको बता दें कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।

मरीजों की ऐसे बचाई जान

अस्पताल के PRO ने बताया कि आग अस्पताल के बेसमेंट एरिया में लगी थी। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है। वार्डों में धुआं फैल गया है जिसे निकाला जा रहा है। आग लगने का पता चलते ही हमने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस, फायर बिग्रेड और SDRF की टीम अस्पताल पहुंच गईं। जिस समय आग लगी उस समय ICU में 50 – 60 मरीज भर्ती थे, जिन्हें तुरंत ही सुरक्षित तरीके से वार्डो में शिफ्ट किया गया। फिल्हाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news