Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ः बेमेतरा में घर में घूसकर बुजुर्ग दंपती की हत्या, गांव में छाया मातम

रायपुर। बेमेतरा में घर में घूसकर एक बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई. बता दें कि गुरूवार की सुबह दोनों की लाश मिले हैं. हत्यारों ने जहां धारादार हथियार से वृद्ध पति का गला रेतकर हत्या की है, ठीक उसी तरह उसकी पत्नी के गला और सिर पर हथियार से हमला कर जान ली है. आसपास के लोगों से पता चला है कि वृद्ध पति भिलाई शहर के स्टील प्लांट के रिटायर्ड कर्मचारी थे. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और शव को कब्जें कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है. फिलहाल इस घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग दंपती अपने घरों में अकेले ही रहते थे. यह हत्या करने का मामला बेरला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है।

BSP से रिटायर्ड थे सुखीराम

जानकारी के अनुसार सुखीराम निषाद (उम्र करीब 72) कंडरका के सिलघट बाड़ी गांव के रहने वाले थे. जोकि भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से रिटायर्ड (Retired) हुए थे. सुखीराम के दो बेटा और एक बेटी है. तीनों बेटा-बेटी शादीशुदा है. दोनों लड़के भिलाई के एक कंपनी में काम करते हैं. सुखीराम अपनी पत्नी श्यामबती निषाद (उम्र करीब 70 साल) के साथ गांव के घर में ही रहते थे. जहां खेती-किसानी से संबधिंत काम भी देख-रेख किया करते थे. बताया जा रहा है कि सुखीराम का घर गांव से थोड़ा हटकर बना हुआ है. आज सुबह यानी गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे आसपास के लोगों ने घर में किसी को नहीं दिखा तो अंदर जाकर देखा। जहां दंपती का लाश पड़ा था। जिसके बाद गांव मे मातम छा गया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news