छत्तीसगढ़ में बीते दिनो बीजापुर विधानसभा से कांग्रेस MLA विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला हुआ था। अब उस हमले पर सियासी बयानबाजी शुरू होती दिख रही है। भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने विधायक पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह उनका प्रोपेगेंडा है। आगे उन्होंने कहा कि, विधायक पर हमला एक पब्लिसिटी स्टंट है जो उन्होने खुद अपने ऊपर कराया है।
मुख्यमंत्री से जांच की मांग
MLA विक्रम मंडावी और जिला पंचायत सदस्य पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस जगह जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी में गोली लगी उसी जगह पर आखिर गाड़ी का टायर कैसे बदला जा सकता है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मामले की जांच करने की मांग की है।
पहले पहुंचे घर फिर हुआ हमला?
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, विधायक विक्रम मंडावी अपने काफिले के साथ पहले ही घर पहुंच चुके थे। उसके आधे घंटे बाद उन्हें याद आया कि उन पर नक्सलियों ने हमला किया है। यह कैसे मुमकिन है आगे उन्होंने कहा कि, अगर असली में हमले वाली गोली चली होती तो किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती की वे उस जगह खड़े हो सकें। जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी वहां से निकलने का प्रयास किया जाता है। लेकिन, जिस गाड़ी में गोली लगने की बात कही जा रही है उस गाड़ी का ड्राइवर उसी जगह गाड़ी का टायर बदलता है। ये कैसे मुमकिन है। और तो और जिला पंचायत सदस्य जंगल में टहलती हुई नजर आती हैं। कहीं न कहीं यह मामला संदेह के दायरे में आता है।