Tuesday, September 17, 2024

दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, 2 लोको पायलट की मौत

बिलासपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर रेल मंडल में भीषण रेल हादसा हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से सिग्नल ओवरशूट कर टकरा गई। आपको बता दें कि इस दौरान एक अन्य मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, तभी हादसे वाली दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में मौके पर ही एक लोको पायलट की मौत हो गई। वहीं 5 घायल लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया। अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा

बुधवार सुबह करीब 7.15 बजे जो मालगाड़ी बिलासपुर रेल मंडल खड़ी थी, उसमें पीछे की तरफ लगे इंजन में सहायक लोको पायलट ऋतु राज सिंह और लोको पायलट राजेंद्र प्रसाद थे। इंजन में पीछे से टक्कर लगते ही राजेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऋतु राज सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बता दें कि हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे भी पटरी से उतर गए थे। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिर स्थानीय प्रशासन की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। यह चूक कैस हुई फिल्हाल इसकी जांच चल रही है। आपको बता दें कि फिलहाल कटनी और बिलासपुर रेल यातायात बाधित है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news