Saturday, July 27, 2024

छत्तीसगढ़ः चलती कार में किया स्टंट, फिर पुलिस ने की कार्रवाई

रायपुर। बिलासपुर में कुछ दिन पहले कार में स्टंट करके एक युवक ने रील बनाई थी अब उस रील्स बनाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. SP के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने 10 हजार रुपए का चालान युवक को भिजवाया है. दरअसल, युवक के स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और युवक के खिलाफ कार्रवाई कर दी. दरअसल SP संतोष सिंह को जानकारी मिली, कि कार में स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर ट्रैफिक टीआई मोहन भारद्वाज को जांच के निर्देश दिए गए. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के मालिक को नोटिस भेजकर तलब कर दिया है।


कार की खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म


जानकारी के अनुसार बीते रविवार कार मालिक कार को लेकर को ट्रैफिक थाने पहुंचा. तब पता चला कि उसकी कार में ब्लैक फिल्म भी लगी थी. इसे थाने में ही उतरवाया दिया गया. इसके साथ ही युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारेवाई की गई. कार्रवाई करते हुए 9 हजार 800 रुपए का चालान काटा गया. इस दौरान युवक को इस तरह से नियमों के बारे बताया गया और उल्लंघन ना करने की हिदायत भी दी गई।

Latest news
Related news