Tuesday, September 17, 2024

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, 476 नए मरीज मिले

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमणों का आकंड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं 22 जिलों में कोरोना का कहर जारी है. इसके अलावा अब कोरोना के नए केस में इजाफा होने के साथ मरीजों की मरने की संख्या भी बढ़ता जा रहा है. बता दें कि शनिवार को तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ अप्रैल महीने अबतक मरीजों की मौतों का आंकड़ा नौ (09) हो गया है. साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का संख्या चौदह हजार के पार (14652) हो गया है।

मरीजों की आंकड़ा 2222

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 476 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बता दें कि ये आंकड़ा पिछले छह महीने में सबसे अधिक है. जबकि दो दिन पहले यानी शनिवार को 03 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिनमें राजनांदगांव (Rajnandgaon), बिलासपुर (Bilaspur) और रायपुर (Raipur) में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के केस लगातार बढ़ने के कारण राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2222 पहुंच गई है।

सोमवार को रायपुर में 53 नये मरीज

सोमवार को प्रदेश भर में हुए 5620 सैंपलों की जांच में 476 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. लेकिन 17 दिन में राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण का असर देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा नए मरीज रायपुर में मिले हैं. रायपुर में सोमवार को 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इन जिलों में- सूरजपुर से 36, बिलासपुर से 31, राजनांदगांव से 50, धमतरी से 21, कांकेर से 27, बेमेतरा से 25, सरगुजा से 36, कोंडागांव से 25, कोरिया से 26, दुर्ग से 33, महासमुंद से 19, बलौदाबाजार से 20, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही से 12, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से 11, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 5, गरियाबंद से 5, कोरबा से 28, बालीद से 9, बीजापुर से 1, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर और बलरामपुर जिले से 4-4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इन 5 जिलों में सबसे अधिक मामले

छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. इन जिलों में लगातार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. राजधानी रायपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है. सोमवार को मिले नए केस के बाद जिले में अब रायपुर 243 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा दुर्ग 167, राजनांदगांव 173, बिलासपुर 148 , सरगुजा 110, सूरजपुर 128, धमतरी 96, महासमुंद 89, गरियाबंद 78, कांकेर 102 और कोरिया में 69 सक्रिय मरीज हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news