Sunday, September 15, 2024

छत्तीसगढ़ः नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्रेशर रिलीज आईडी को किया नष्ट

रायपुर। नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि जिला पुलिस जवान, बम डिस्पोजल स्क्वायड (BDS) की टीम और आईटीबीपी (ITBP) की टीम कड़मेटा एंव कड़ेनार से सड़क ओपनिंग और नक्सल के खिलाफ अभियान के लिए निकले थी. इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान कड़ेनार-कड़ेमेटा मेन रोड़ पर बडें बुरगुम गांव में निर्माणधीन सड़क के बगल में एक प्रेशर आईडी का मेकेनिजम मिला है. जिसे एसपी पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में नष्ट की गई.

पांच किलो का मिला बम

जानकारी के अनुसार प्रेशर आईडी नष्टीकरण के समय एक प्रेशर रिलीज आईडी विस्फोटक मिला. वहीं अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा बम लगाने का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को बड़ा क्षति पहुंचाना था. जिसे BDS टीम के द्वारा डिटेक्ट कर दिया गया. इसके बाद सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बम को नष्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रेशर रिलीज आईडी विस्फोटक का वजन लगभग पांच किलोग्राम था।

45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका

इस मामले में छोटेडोंगर में नक्सलियों के खिलाफ धारा 04 और 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया है. बम नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला सुरक्षा बल, बम डिस्पोजल स्क्वायड (BDS), नारायणपुर एवं आईटीबीपी (ITBP) 45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news