Friday, November 22, 2024

छ्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, ‘भरोसे के सम्मेलन’ में शामिल

रायपुर । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज बस्तर दौरे पर हैॆं. सीएम भूपेश बघेल के साथ वह दिल्ली से आई हैं. बता दें कि कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन का कार्यक्रम लालबाग में आयोजित की गई है. जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महासचिव प्रियंका गांधी पहुंच गए है. जहां उनका स्वागत बस्तरिया संस्कृति नाचा के साथ किया गया। वहीं प्रियंका गांधी ने सीएम भूपेश द्वारा किये कार्यो की प्रदर्शनी को देखी।

49 विकास कार्यो का लोकार्पण

सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मिलकर विकास कार्यो का भूमिपूजन लोकार्पण किया है. यह लोकार्पण 128 करोड़ 99 लाख रुपये का है. बता दें कि कुल 49 विकास कार्यो का लोकार्पण किया है. जिसमें 15 विकास कार्यों के लिए 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार रुपये के कार्यो का लोकार्पण किया गया है. इसके अलावा 34 विकास कार्यों के लिेए 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के कार्यो का भूमिपूजन किया है. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में संभाग के सात जिलों से महिलाएं पहुंच रही हैं. इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ होने की संभावना है।

‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘

रिपोर्ट के अनुसार सीएम भूपेश बघेल दिल्ली गए हुए थे. वहां से छत्तीसगढ़ आने के लिए प्रियंका गांधी के साथ फ्लाइट से जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद दोनों नेता आज दोपहर में लालबाग मैदान पहुंच गए हैं. जहां कांग्रेस के आयोजित कार्यक्रम ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में वे ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे. सम्मेलन के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रायपुर वापस चले जाएगें।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news