Thursday, November 21, 2024

छत्तीसगढ़ः प्रियंका गांधी का बस्तर दौरा कल, ‘भरोसे के सम्मेलन’ में होंगी शामिल

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कल यानी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रही हैं. बता दें कि इस दौरान वह बस्तर में कांग्रेस के ‘भरोसे के सम्मेलन’ कार्यक्रम में भाग लेंगी. इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल भी इस सम्मेलम में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में संभाग के सात जिलों से महिलाएं आ रही हैं. भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ होने की संभावना है. यह कार्यक्रम लालबाग मैदान में आयोजित की जाएगी. जहां कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी की जा चुकी है. सुरक्षा के लिए भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं. वहीं यातायात पुलिस की तरफ से रूट चार्ट भी जारी किया गया है।

कार्यक्रम की मॉनिटरिंग

प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे का कार्यक्रम की मॉनिटरिंग भी काफी तैयारी के साथ की जा रही है. बता दें कि इसकी निगरानी आबकारी मंत्री कवासी लखमा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कर रहे है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई चुक ना हो जाए, इसलिए दोनों नेता (आबकारी मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष) एक दिन पहले से ही पहुंच गए है. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता और कार्यकर्ता बस्तर पहुंचने लगे है. सम्मेलन में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, मुख्यमंत्री विशेष सलाहकार राजेश तिवारी के साथ कई बड़े नेता बस्तर आ चुके हैं. कार्यकर्म में प्रदर्शनी के लिए पुरानी फोटो का भी संग्रह किया गया है. जहां पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लालबाग मैदान सम्मेलन को संबोधित किया था. उसी स्थल के पास प्रियंका गांधी के लिए मंच तैयार किया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news