रायपुर। दुर्ग जिले में बुधवार सुबह एक पुलिस कॉन्स्टेबल का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है. ये शव लगभग दो दिन पहले का बताया जा रहा है. पुलिस को लाश के पास से एक मोबाइल फोन और पुलिसकर्मी का आईडी कार्ड (ID Card) मिला है. कार्ड से पता चला है कि वह पुलिस का जवान था. जिसकी पहचान अक्षय कुमार नागरे के रूप में हुई है. वह दुर्ग पुलिस अधिक्षक के दफ्तर में पदस्थ था. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आ जाए तब तक मौत का कारण नहीं बताया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं है, अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है.
लोगों में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस लाइन के पास स्थित तालाब में शव तैरता देख लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस ने तालाब से लाश को बाहर निकाला. इसके बाद शव की कपड़ों की जांच-पड़ताल की गई, तो उसके पास से एक मोबाइल फोन और पुलिस जवान का आईडी कार्ड मिला है. वहीं जवान के बॉडी में किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं मिला है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने जुटी है।