रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 14 छात्र मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दो अलग-अलग गर्ल्स हॉस्टल में रहते हैं. ये सभी छात्रा स्कूल छुट्टी होने के बाद घर गए थे. वहीं घर से लौटने के बाद सतर्कता के लिहाज़ से इनका चेकअप कराया गया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 466 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि रायपुर कुल कोरोना एक्टिव की संख्या 146 हो गई हैं. इसके अलावा दुर्ग जिले में 45 कोरोना एक्टिव मरीज हो गए है. जबकि बिलासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है।
चेकअप कराने का निर्णय
जानकारी के अनुसार कोरोना की रफ्तार बढ़ने के कारण आदिवासी छात्रावास संचालक ने बच्चों के चेकअप कराने का निर्णय लिया था. जिसमें पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास और प्री मैट्रिक के छात्र कोरोना संक्रमित मिले है. इसके बाद इनका RTPCR काराय गया. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सतर्कता के लिहाज़ से सभी को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है. वहीं इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकालकर खंगाली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि पोस्ट मैट्रिक (Post Matric) बालिका छात्रावास की नौ छात्रों और प्री मैट्रिक (Pre Matric) आदिवासी छात्रावास के पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
14 बच्चे कोरोना संक्रमित
वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस आर मंडावी (SR Mandavi) ने बताया कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए सतर्कता के तौर पर बच्चों का कोरोना चेकअप कराया गया था. जिसमें 14 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें फिलहाल होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके उपचार की उचित व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना खत्म न हो जाए तब तक सतर्कता बरतने की जरुरत है।
कोरोना के केस कम मिले
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए सामने आए हैं. जिससे पूरे राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 466 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर 146 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा दुर्ग जिले में 45 कोरोना एक्टिव मरीज हो गए है. जबकि बिलासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है. सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना केस कम मिल रहे हैं।