Thursday, November 21, 2024

छत्तीसगढ़: सहायक शिक्षकों को मिली बड़ी खुशखबरी, 1896 होंगे पदोन्नत, आदेश जारी

रायपुर। दुर्ग संभाग के सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश बहुत इंतजार करने के बाद आखिरकार जारी हो गया है. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के काफी कोशिश करने के बाद 1896 सहायक शिक्षकों को लाभ मिला है. टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि संयुक्त संचालक दुर्ग द्वारा दो दिन पहले यानी 6 अप्रैल को पदोन्नति आदेश जारी किया गया है. जिसमें 1896 सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का फायदा मिला है।

बेमेतरा और कबीरधाम जिले के शिक्षक

रिपोर्ट के अनुसार इनमें बेमेतरा और कबीरधाम जिले के भी शिक्षक (Teacher) शामिल है. बता दें कि इस सूची में ईएलबी (ELB) संवर्ग के 1630 शिक्षक और टीएलबी (TLB) संवर्ग के 266 शिक्षकों का नाम शामिल है। ईएलबी (ELB) संवर्ग में विज्ञान के (Science Teacher) 287, सामाजिक विज्ञान के (Social Science Teacher) 76 अंग्रेजी के (English Teacher) 504, गणित के (Math Teacher) 433, और हिंदी के (Hindi Teacher) 330 सहायक शिक्षकों को पदोन्नति (promotion) का फायदा मिला है.

टीएलबी (TLB) संवर्ग में

इसी प्रकार टीएलबी (TLB) संवर्ग में सामाजिक विज्ञान में (Social Science Teacher) 15, गणित में (Math Teacher) 88, अंग्रेजी में (English Teacher) 44, विज्ञान में (Science Teacher) 70, और हिंदी में (Hindi Teacher) 49 सहायक शिक्षक पदोन्नत (promotion) हुए हैं. सभी पदोन्नत सहायक शिक्षकों को कॉउंसलिंग (Counselling) के द्वारा पदांकन किया जाएगा।

लेवल-8 का वेतन होगा प्राप्त

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि सहायक शिक्षकों को सातवें वेतनमान में पे बैंड (5200-20200) पर ग्रेड पे दो हजार चार सौ (2400) रुपये में वेतन मेट्रिक्स लेवल-6 का वेतन प्राप्त हो रहा है, जो शिक्षक पद पर पदोन्नति के बाद बढ़कर पे बैंड (9300-34800) पर ग्रेड पे चार हजार दो सौ (4200) रुपये में वेतन मेट्रिक्स लेवल-8 का वेतन मिलेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news