Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः आईईडी विस्फोटक नष्ट करने के दौरान DRG का जवान घायल

रायपुर। नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के परमपाल बांहकेर गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा IED लगाने की सूचना मुखबिर से मिली थी. बताया जा रहा है कि जंगल में सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों को क्षति पहुंचाने की नियत से विस्फोटक लगाया गया था. इसके बाद छोटेडोंगर थाना से DRG और BDS की टीम परमपाल के जंगल की ओर निकली. जहां BDS टीम द्वारा इलाके की सर्चिंग के दौरान तीन किलो का आईईडी मिला है, जिसे बरामद कर नष्ट कर दिया गया।

धूल के कण लगने से घायल

जानकारी के अनुसार जब IED (आईडी) को खत्म किया जा रहा था. उसी दौरान अचानक आईडी से कुछ कण निकला, DRG के जवान अंजोरी राम बघेल के आंखों में धूल के कण लगने से घायल हो गया. जहां मौजूद जवानों ने घायल अंजोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हालत खतरे से बाहर

मिली जानकारी के मुताबिक DRG के जवान अंजोरी राम बघेल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जंगल के आसपास के इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाई जा रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news