Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः आंगनबाड़ी केंद्र के समय में किया गया बदलाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बदलाव किया गया है. विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर इस संबंध में लोगों को सूचना दिया है. छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी SK कुजूर ने आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में फेरबदल किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी के असर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जारी आदेश में बताया गया है कि प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी केंद्र पांच अप्रैल से चार घंटे ही खुलेंगे।

एक अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक

छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी SK कुजूर ने बताया कि प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी 05 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चार घंटे ही खुलेंगे. जो कि इससे पहले छह घंटे खुलते थे. उन्होंने कहा कि तेज गर्मी और धूप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पांच अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह सात बजे से लेकर ग्यारह बजे तक प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी खुलेंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news