रायपुर। बुधवार दोपहर के बाद राजधानी रायपुर में मौसम ने फिर से करवट बदल ली है. बता दें कि सुबह से तेज धूप थी. आज दोपहर के बाद अचानक बादल छा गए और तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि अगामी तीन दिन (6 से 8) अप्रैल तक तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के रायपुर, राजनांदगांव, महासमुंद,गरियाबंद, दुर्ग, कवर्धा और बस्तर संभाग में नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा इन सभी क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अधिकारी एचपी चंद्रा के मुताबिक पता चला है कि प्रदेश के कई जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से पिछले एक महीने से नमी आने का सिलसिला अभी तक जारी है. मौसम विभाग ने अगले दिन तक बारिश को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है।
बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दुर्ग और रायपुर, राजनांदगांव के साथ महासमुंद के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. अगर बात की जाए दो हफ्ते पहले की तो मौसम ने करवट बदली थी. रायपुर के साथ अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई थी, धमतरी, महासमुंद, अंबिकापुर-मैनपाट और बिलासपुर, में बारिश के साथ जमकर ओले भी बरसे थे।