Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ः म्यूजिक सिस्टम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मंत्री मोहम्मद अकबर

रायपुर। बुधवार शाम को छत्तीसगढ़ के वन मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक मोहम्मद अकबर कबीरधाम पहुंचे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले दुल्हे को शादी के उपहार में मिले म्यूजिक सिस्टम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दुख व्यक्त किया. मंत्री मोहम्मद ने कहा कि इस तरह की घटना प्रदेश में पहली बार हुई है. इसके बाद उन्होंने इस घटना को अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करने के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से सहायता राशी मिलना चाहिए।

हर एंगल से जांच-पड़ताल

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि इस क्षेत्र में म्यूजिक सिस्टम से ब्लास्ट की घटना पहली बार हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं. ठोस सुबुत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि इस घटना में कितने लोग शामिल है. जब तक इस घटना का खुलासा नहीं होता है तब तब कहना मुश्किल है कि कितने लोग दोषी है. नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस इसे हर एंगल से जांच कर रही हैं. इस घटना में जितने भी दोषी है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मंत्री ने कहा कि जब तब इस घटना का खुलासा नहीं होता है तब तब कुछ भी आश्वासन देना सही नहीं होगा।

उपहार में मिला था म्यूजिक सिस्टम

जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह में किसी व्यक्ति ने दूल्हे को गिफ्ट के रूप में एक म्यूजिक सिस्टम दिया था. शादी में मिले तोहफे को दूल्हा और उसके परिवार के अन्य लोग खोल रहे थे. दूल्हे ने शादी के तीन दिन बाद सोमवार को म्यूजिक सुनने के लिए उपहार में मिले हुए म्यूजिक सिस्टम को बिजली के बोर्ड से जोड़कर ऑन किया. स्विच को ऑन करते ही बड़ा धमाका हो गया था. जिसमें मौके पर ही दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई थी. जबकि घर में मौजूद चार लोग घायल हो गए थे. थियेटर के विस्फोट से घर की छत और दिवारों पर भी दरार आई थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news