Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः विधायक के खिलाफ हड़ताल पर सहकारी बैंक कर्मचारी, लटका ताला

रायपुर। अंबिकापुर में दो दिन की हड़ताल पर सहकारी बैंक कर्मचारी सड़क पर उतर आये है. बता दें कि सोमवार को क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह रामनुजगंज शाखा सहकारी बैंक में गए थे. वहीं किसान की शिकायत पर दो बैंक कर्मचारी अरविंद सिंह और राजेश पाल को अपने पास बुलाया. इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों कर्मचारी को थप्पड़ मारना शुरू कर दिए. इसी मामले को लेकर करीब 30 बैंकों के कर्मचारी हड़ताल करने के लिए सड़क पर उतर गए है. जिस कारण 30 शाखाओं पर आज ताले लटके रहे।

IG सरगुजा को सौंपा ज्ञापन

जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक कर्मचारियों ने कहा कि अगर विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगा तो अनिश्चिचत कालीन हड़ताल करेगें। इसके बाद केंद्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी संगठन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम IG सरगुजा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद है, जिसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही आज और कल यानी 5 और 6 अप्रैल को सामूहिक छुट्टी रहने की घोषणा की है. इसके बाद सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर जिलों के सहकारी बैकों की तीस से अधिक शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

हड़ताल का असर दिखेगा कल

मिली जानकारी के अनुसार इस हड़ताल से सबसे अधिक परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है. इसके साथ ही खाताधारक को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस हड़ताल का असर कल यानी गुरुवार को दिखाई देने की संभावना है. उधर दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है. धरना देते हुए कांग्रेस नेता और किसानों ने कहा कि बैंक की मनमानी को खत्म करने और धान खरीदारी में अनियमितता की जांच-पड़ताल कराने की मांग की है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news